ब्रेकिंग न्यूज़

आज दिनांक 17 फरवरी 2021 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला इकाई द्वारा आयुष्मान पखवाडा का शुभारंभ किया गया ।।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त, श्री ऋचि पांडे ,बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के उप सचिव सह- प्रशासी पदाधिकारी ,श्री अमिताभ सिंह, सिविल सर्जन पटना, डॉ विभा कुमारी सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया की पखवाड़ा के दौरान कार्ड बनने के उपरांत लाभार्थी परिवार को जिले के सूचीबद्ध निजी अस्पताल एवं सरकारी अस्पताल में ₹500000 तक के निशुल्क चिकित्सा हो पाएगी,अभी तक 18 % लाभार्थियों का कार्ड बना है जिसे इस पखवाड़े के दौरान सत प्रतिशत कार्ड बना दिया जाना है। इस कार्य में पंचायती राज विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका विकास ,जीविका दीदी ,विकास मित्र,आशा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि से आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है ,और इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी,पंचायती राज के पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी,जिला क्रियान्वयन इकाई के सभी कर्मी को सम्मिलित होना है।
बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के उप सचिव ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रखंड में माईकिंग, वॉल राइटिंग, एवं प्रचार प्रसार हेतु विशेष बल देने के लिए कहा गया है जिससे अधिक से अधिक लोगों का सेवा किया जा सके। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कार्यक्रम 17 फरवरी से 3 मार्च तक सघन रूप से पूरे जिले में चलाया जा रहा है ,इस को सफल बनाने हेतु माइक्रो प्लान बना कर प्रत्येक प्रखंड को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है जिसकी निगरानी वे खुद कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार भारती, जिला क्रियान्वयन इकाई ,पटना द्वारा किया गया उन्होंने बताया आयुष्मान पखवाड़ा प्रत्येक प्रखंड के सभी पंचायतों में लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाने हेतु मनाया जा रहा है, जिस की सूची संबंधित प्रखंड/ पंचायत को हस्तगत करा दिया गया है। कार्ड बनाने हेतु लाभार्थी प्लान के अनुसार संबंधित पंचायत भवन पर राशन कार्ड अथवा प्रधानमंत्री पत्र के साथ-साथ व्यक्तिगत पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड /अन्य सरकारी पहचान पत्र के साथ आएंगे जिससे उन उनका गोल्डन कार्ड बन सके।

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के निदेशक (ऑपरेशन) द्वारा बताया गया की पटना जिला के सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को आयुष्मान पखवाड़ा के प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में आवश्यक प्रशिक्षण ,कार्ड बनाने हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया गया।
डॉ विभोर प्रजापति,राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पदाधिकारी एवं श्री मुदित मनी,कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य कोऑर्डिनेटर द्वारा इस महत्वकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाने हेतु सभी लाभुकों को विशेष जानकारी दी गई ।
जीविका के प्रबंधक प्रीति कुमारी ने कहा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जीविका दीदियों के लिए महत्वपूर्ण है जिससे गरीबी उन्मूलन में आवश्यक सहयोग मिलेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में आद्री के पदाधिकारी, जीआईजेड के पदाधिकारी , न्यू गार्डन अस्पताल के निदेशक डॉ मनोज सिन्हा, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी ने
संबोधन में अपनी बात रखी।
इस आयुष्मान पखवाडा कार्यक्रम में सैकड़ों लाभार्थी मौजूद हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button