अपराधब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व शराब मामले का फरारी समेत तीन वारंटी गिरफ्तार।।..

गुड्डु कुमार सिंह:-तरारी।तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना की पुलिस ने पूर्व के शराब मामले के फरारी समेत तीन वांरटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार के अनुसार पूर्व के शराब के मामलें मे फरार चल रहे देव गाँव निवासी अभियुक्त मृतुंजय पासवान व पूर्व के मामलें में न्यायलय से निर्गत वांरट के आंधार पर नावाडीह गाँव से रामकुमार ठाकुर ,विजेन्द्र ठाकुर व हरखेन ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया