District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में प्रवेश कर रहे 46 पियक्कड़ों को उत्पाद विभाग की टीम ने लिया हिरासत में।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारियों के साथ साथ पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में पुर्णिया, अररिया और किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चला कर बंगाल से शराब का सेवन कर किशनगंज जिले में प्रवेश कर रहे 46 पियक्कड़ों को हिरासत में ले लिया। बुधवार की शाम शहर के रामपुर, फरिंगगोड़ा, ब्लॉक चौक, बालुचुक्का, डुमरियाभट्टा, कजलामनी के साथ साथ बहादुरगंज, लोहागाड़ा, गलगलिया आदि स्थानों पर टीम ने एक साथ चेकिंग अभियान चलाया। दूर से ही टीम को चेकिंग करता देखकर कई पियक्कड़ों और धंधेबाजों ने अपने वाहन का रूख मोड़ लिया और भागकर बंगाल में शरण ले ली। इसके बावजूद भी 46 पियक्कड़ों को हिरासत में ले लिया गया मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन के द्वारा जांच किये जाने पर लहरा फुलवारी निवासी हयात अली, मस्तान चौक निवासी शमशेर अली, छैतन टोला निवासी इरशाद अली, मो. शरीफ, चकला निवासी मो. सलमान, सिंघिया निवासी मोहन मड़ैया, कसबा पुर्णिया निवासी शमशाद, नीरज आनंद, भोला साह व मनीष कुमार, सौरबाजार सहरसा निवासी गौरव कुमार, ठाकुरगंज निवासी संजय कुमार चौधरी, सताल इस्तमरार निवासी असलम शकीली, कानपुर देहात निवासी संजय कुमार, जौकीहाट अररिया निवासी पंकज कुमार राय, बड़ा पोखर पोठिया निवासी नईम राजा, बड़ीजान कोचाधामन निवासी फुरकान अहमद, फिरोजाबाद यूपी निवासी धीरज सिंह, पोठिया निवासी राजेन्द्र टुडू, रूकेन हेंब्रम, उपेन्द्र मुर्मू, लुईस सोरेन, मंगल हांसदा, चाकुलिया निवासी संजीत कुमार, कैलाश चौक टेउसा निवासी दीपक चौहान, कमल चौहान, मनोज चौहान, धनपुरा कोचाधामन निवासी आमीर रजा व शाहिद अनवर, पांजीपाड़ा निवासी दीपू सिंह, खगड़ा माछमारा निवासी अनील चंद, बलरामपुर कटिहार निवासी खिल्लू सोरेन, दोघट बागपत निवासी हासीम व रिजवान, कोचाधामन निवासी मुगेश अंजुम, नगर पुर्णिया निवासी हसन रजा, फरिंगगोड़ा निवासी सुरेन्द्र चौहान, मीठू चौहान, बेलवा निवासी जावेद आलम, खगड़ा कदमरसूल निवासी सोहराब आलम, खगड़ा फूलबस्ती निवासीसरफूल आलम, चकला बेलवा निवासी अब्दुल करीम, गोदभिट्टी दरभंगा निवासी लाल बाबू व राजेश यादव, गंधर्वडांगा निवासी जीतेन्द्र कर्मकार और बहादुरगंज निवासी किशोर कर्मकार के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button