Uncategorized

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में योजना एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद  /पटना- विद्यालयों में राज्य निधि से असैनिक निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, बिहार महादलित विकास मिशन योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण, कब्रिस्तान घेराबंदी, मंदिर चहारदिवारी निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन एजेंसी एलएईओ-1 एवं 2 के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई तथा अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंताओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उप विकास आयुक्त, पटना को कार्यों में प्रगति का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।

योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, दोनों कार्यकारी एजेंसियों – स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-1 एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-2 का प्रगति प्रतिवेदन एवं योजनाओं की पूर्णता की स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि अपूर्ण योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आ रही समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करें। संबंधित विभागों के अधिकारी यथा जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी एलएईओ-1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंताओं से सार्थक समन्वय स्थापित रखें। कार्यों में कोई विलंब न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं की जा सकती है। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को प्रतिबद्धता एवं तत्परता प्रदर्शित करनी होगी।

डीएम डॉ. सिंह ने जिला योजना पदाधिकारी को अपूर्ण योजनाओं की पूर्ण विवरणी उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने उप विकास आयुक्त को अपूर्ण योजनाओं का नियमित अनुश्रवण कर प्रगति लाने एवं शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्धता के लिए अंचलाधिकारी से समन्वय करें। डीएम डॉ. सिंह ने कार्यपालक अभियंताओं को योजनाओं के ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के प्रति सजग एवं सक्रिय रहने का निदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button