प्रमुख खबरें

*प्रमंडलीय आयुक्त ने न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल का किया निरीक्षण तथा टीकाकरण की प्रगति का लिया जायजा।*

*आयुक्त ने न्यू गार्डनर रोड अस्पताल में लिया कोविड का टीका।*

*आयुक्त ने कहा टीका पूर्णतः सुरक्षित एवं साइड इफेक्ट नहीं।*

*लक्षित समूह ( hcw/flw) से चरणबद्ध तरीके से टीका लेने की आयुक्त ने की अपील।*

*सिविल सर्जन को भ्रमणशील रहने तथा लोगों को जागरूक एवं प्रेरित कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का दिया निर्देश।*

*आयुक्त ने सभी एसडीओ को टीकाकरण की प्रभावी मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने का दिया निर्देश।*

त्रिलोकीनाथ प्रसाद प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल जाकर कोविड टीकाकरण कार्य के संचालन का निरीक्षण किया तथा प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप सत्र स्थल पर टीका की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखने तथा लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया ।

*न्यू गार्डिनर अस्पताल का आयुक्त ने किया निरीक्षण, टीकाकरण की प्रगति का लिया जायजा।*

प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने न्यू गार्डिनर अस्पताल सत्र स्थल पर संचालित कोविड टीकाकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर पर हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाए जा रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एनजीआरएच के निदेशक ने बताया कि इस अस्पताल में प्रतिदिन औसत 200 व्यक्ति को टीका दिए जा रहे हैं। टीका बिल्कुल सुरक्षित है तथा किसी प्रकार की साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने टीका के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु अस्पताल में की गई व्यवस्था तथा संचालित कार्य से आयुक्त को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कर्मी एवं टीका की पर्याप्त व्यवस्था है तथा टीका लेने के आधा घंटा के अवलोकन के उपरांत ही टीकाकृत व्यक्ति को छोड़ा जाता है। प्रथम डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना है।अब तक यहां लगभग 1500 व्यक्तियों को टीका दिए गए हैं।

*आयुक्त ने लिया कोविड का टीका।*
*कहा-टीका पूर्णतः सुरक्षित एवं कोई साइड इफेक्ट नहीं।*

न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में प्रमंडलीय आयुक्त ने कोविड का टीका लिया तथा प्रक्रिया के तहत आधा घंटा अवलोकन कक्ष में रहे। टीका लेने के उपरांत आयुक्त ने कहा कि सुरक्षा ही बचाव है। कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु टीका जरूरी है। टीका पूर्णतः सुरक्षित है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।आयुक्त ने कहा कि प्रथम चरण में कोरोना योद्धा के रूप में स्वास्थ्य कर्मियों /डॉक्टर /नर्स/ पुलिसकर्मी/ निगम कर्मी / आंगनवाड़ी वर्कर आदि को टीका लगाए जा रहे हैं । इस तरह से चरणबद्ध तरीके से अन्य लोगों के लिए भी टीके लगाए जाएंगे।

*निगम कर्मियों के लिए अंचल मुख्यालय में ही टीका की हुई व्यवस्था*

नगर निगम कर्मियों के लिए उनके अंचल मुख्यालय में ही टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में अपर नगर आयुक्त, सफाई श्रीमती शीला ईरानी ने आयुक्त कोअवगत कराते हुए बताया कि निगम कर्मियों का अंचल कार्यालयों में ही टीका लगाए जा रहे हैं। इसके लिए सभी अंचल में सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। डाटा एवं रजिस्ट्रेशन के आधार पर कर्मियों को टीका दिये जा रहे हैं।

*टेस्टिंग एवं टीकाकरण कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का सीएस एवं एसडीओ को दिया निर्देश।*

मौके पर मौजूद सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना जांच की प्रक्रिया भी नियमित रूप से जारी है। उन्होंने आयुक्त को अवगत कराया कि आरटीपीसीआर के प्रतिदिन औसत 1000 तथा एंटीजन के प्रतिदिन औसत 1500 जांच किए जा रहे हैं। साथ ही हेल्थ केयर वर्कर / फ्रंटलाइन वर्कर के लिए टीकाकरण का कार्य भी निरंतर जारी है।

न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त सफाई श्रीमती शीला ईरानी, निदेशक एनजीआरएच श्री मनोज कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह, उपनिदेशक जनसंपर्क पटना प्रमंडल श्री प्रमोद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी श्री पंकज कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस पी विनायक सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button