अररिया : लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए पहुँची प्रशासन की टीम पर लोगों ने किया पथराव..

तेज हथियार से बीडीओ पर किया जानलेवा हमला, बाल बाल बचे बीडीओ, एक चौकीदार हुए जख्मी, पथराव मे बीडीओ का वाहन क्षतिग्रस्त, 37 नामजद व 150 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज, दो पुलिस हिरासत मे, कामत चौक मे सोमवार की शाम की घटना..अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के जोकीहाट थाना क्षेत्र के कामत चौक पर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने की मिली शिकायत पर पहुँची प्रशासन की टीम पर लोगों ने जमकर पथराव किया। घटना बीते सोमवार की शाम की है।इस घटना मे एक चौकीदार जीतेन्द्र मांझी घायल हो गए।जिसे इलाज के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया।इस बीच लोगों ने तेज हथियार से बीडीओ पर भी जानलेवा हमला किया।हालाँकि वह बाल बाल बचे। मगर लोगों की पथराव से बीडीओ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है।प्रशासन की टीम मे वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ विजय कुमार, सीओ अरविंद कुमार अजीत व जोकीहाट थाना के थानेदार विकास कुमार आजाद शामिल थे।इस मामले मे सीओ द्वारा जोकीहाट थाना मे 37 लोगों को नामजद व 150 अज्ञात के विरूध प्राथमिकी दर्ज कराइ गइ है।घटना के संबंध बीडीओ ने बताया कि लोगों की शिकायत पर जब प्रशासन की टीम कामत चौक पहुँचा तो वहाँ पर लाॅक डाउन का कोई असर नहीं दिखा।अधिकांश दुकानें खुली थी।भारी संख्या सड़क पर बाइक लगी थी।चार-पांच सो लोगों का भीड़ भी जमा था।बगल के एक मदरसा मे साठ सत्तर गाड़ियों लगी थी।वहाँ पर भी सो से ज्यादा लोगों मौजूद थे।इस बीच प्रशासन ने लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए दुकानदारों को दुकान बंद करने व अनअधिकृत रूप से जमा लोगों को चौक खाली करने पर बल दिया।इससे भड़के ग्रामीणों ने उन लोगों पर पथराव शुरू कर दिया।यही नहीं लाठी डंडा से भी प्रहार किया।लोगों ने तेज हथियार से भी हमला किया।मगर वे लोग वहाँ से किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले।