ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उपायुक्त ने ऑनलाइन माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिले में संचालित विकास योजनाओं को लेकर किया बैठक।

धीरज कुमार -सभी विकास योजनओं को समय सीमा के अंदर करें पूर्ण

कार्यालय में ससमय पहुंच कर आम जनों के समस्याओं के निष्पादन के साथ-साथ कार्यालय कार्य पूर्ण करें।

असहाय एवं गरिबों के बीच कंबल का करें वितरण साथ ही चौक चौराहों पर करें अलाव की व्यवस्था

.उपायुक्त श्री अबु इमरान

समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष से उपायुक्त श्री अबु इमरान ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत सेवक, एटीम, बीटीएम समेत अन्य संबंधित जिले में संचालित विकास योजनाओं को लेकर ऑनलाइन माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देेश दिया।

बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना, ऋण माफी, प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा योजना, दिव्यांग प्रमाण पत्र, मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करना, फूलो झानो आर्शिवाद अभियान समेत अन्य संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति कि समीक्षा की गई।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन में निष्पादित किए गये आवेदनों समेत लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने को लेकर निर्देशित किया गया।

उन्होने नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होने कहा कि मतदाता सूची में योग्य मतदाताओं को शामिल करना, दावे एवं आपत्ति की अंतिम तिथि 08.12.2022 तक निर्धारित है। जिसे लेकर उपायुक्त ने व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम नागरिकों को जागरूक करते हुए मतदाता सूची में शामिल करने को लेकर निर्देशित किया गया।

चतरा जिला में लगातार तापमान में गिरावट एवं बढ़ते ठंड को देखते हुए जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ठंड से बचाव हेतु असहाय एवं गरिबों के बीच कंबल वितरण के साथ-साथ चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किया जाय।

सभी कार्यालय प्रधान चतरा जिला को निर्देशित किया गया अपने-अपने कार्यालय में ससमय पहुंच कर आम जनों के समस्याओं के निष्पादन के साथ-साथ कार्यालय कार्य पूर्ण करें।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मण्डल, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पुर्णिमा कुमारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयक, सभी पंचायत सेवक, एटीम, बीटीएम समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button