किशनगंज, 19 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली के मार्केट रोड से सिमलबाड़ी जाने जाने वाली सड़क पर हलकी बारिश होने पर भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिन के उजाले में तो किसी तरह से पानी को पार कर लिया जाता है लेकिन रात के अंधेरे में कोई भी खतरनाक वस्तु के पैर में चूभने की आशंका रहती है। पूर्व में सड़क के बगल होकर कच्ची नाला से होकर बरसाती पानी किसी तालाब में चली जाया करती थी लेकिन अब कच्चे नाला पर भी अतिक्रमण कर लिया गया जिससे पानी बहने का साधन नहीं है।
