ठाकुरगंज : टूटे हुए पुलिया का मामला को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
ठाकुरगंज बीडीओ सुमित कुमार टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर जांच किए। इस दौरान पंचायत के मुखिया इकरामुल हक ने निरीक्षण होता देख अधिकारियों का आभार व्यक्त किया

किशनगंज, 29 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के बंदरझूला पंचायत अंतर्गत भेररानी वार्ड नंबर 07 (सोनामणि रूट) पर सोनामनी नहर के ऊपर वर्षों पूर्व में निर्माण किए गए पुलिया करीब 3 वर्ष पहले टूट गई। जिसको लेकर केवल सच पर खबर प्रसारित की गई थी जिसपर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए निर्देशित किया जिसके बाद ठाकुरगंज बीडीओ सुमित कुमार टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर जांच किए। इस दौरान पंचायत के मुखिया इकरामुल हक ने निरीक्षण होता देख अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। गौरतलब हो कि बीते दिन केवल सच के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खबर प्रकाशित की गई थी कि जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा के समीप बंदरझूला पंचायत के भेर्रानी वार्ड नंबर सात में वर्षो पहले बना पुलिया टूट गई है जिसके कारण मुख्य बाजार और मुख्य सड़क से कही संपर्क टूट न जाए इसको लेकर ग्रामीणों ने अपने निजी सहयोग से बांस की सामग्री से टुटे हुए पुल के ऊपर से चचरी पुल का निर्माण कर आवागमन को बाहर करवाया है। स्थानीय ग्रामीण महबूब आलम और प्रधान शिक्षक मो. सलाउद्दीन सहित अन्य का कहना है कि तकरीबन तीन वर्षों से पुलिया टूटकर ध्वस्त हो गई है और इसी तरह चचरी पुल के सहारे आवागमन करवाया जा रहा है जो की कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कई बार तो चचरी पुल में मोटरसाइकिल चलाते समय फंस जाती है और कई बार बाइक लेकर गिरने जैसी नौबत भी आ जाती है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार लोगों से जल्द से जल्द नए पुल निर्माण के मांग की हैं। उक्त मामले को लेकर बीडीओ सुमित कुमार ने ऑफ कैमरा बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट आलाधिकारी को सौपी जाएगी।