ठाकुरगंज : 13 ग्राम संभावित, मिथाइलीनडाइ ऑक्साएम्फ़ैटेमिन पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सभी को यह समझना आवश्यक है कि किसी भी प्रकार का नशा करने से आप न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों को धोखा दे रहे हैं: कमांडेंट
किशनगंज, 01 सितंबर (के.स.)। फरीद अहमद, आज के अधिकांश युवा किसी न किसी नशे की लत की गिरफ्त में हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता जा रहा है। सभी को यह समझना आवश्यक है कि किसी भी प्रकार का नशा करने से आप न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों को धोखा दे रहे हैं। पढ़े लिखे होने के बावजूद युवा यह भी जानते हैं कि नशा कोई भी हो जानलेवा होता है, फिर भी नशे की ओर खीचें चले जाते हैं। एसएसबी द्वारा नशा के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान 31 अगस्त को स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर “E” समवाय सुखानी के जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष नाका पार्टी द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 119 से लगभग 01 किमी. (भारत की ओर) यमुना रेलवे ब्रिज साबोडांगी के समीप एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ 13 ग्राम पैकेट मिथाइलीनडाइ ऑक्साएम्फ़ैटेमन (MDMA) पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम मो० सोयब आलम, पिता-गुलबहार, निक्कबाड़ी, वार्ड 06 पंचायत तातपौआ, थाना-सुखानी, जिला-किशनगंज बताया। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात प्राप्त मादक पदार्थ और अन्य सामग्री के साथ थाना सुखानी को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।