District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक द्वारा फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया गया समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रत्येक वर्ष पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का परीक्षण एवं निर्वाचक सूची की जांच की जाती है

किशनगंज, 09 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के आलोक में निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में उनकी अध्यक्षता में भ्रमण के कार्यक्रम अंतर्गत जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, तुषार सिंगला एवं जनप्रतिनिधियों/राजनीतिक दल प्रतिनिधि के साथ मतदाता जागरूकता हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक, मनोज कुमार के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रत्येक वर्ष पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का परीक्षण एवं निर्वाचक सूची की जांच की जाती है। प्रेक्षक मनोज कुमार के द्वारा बैठक में उपस्थित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए। साथ ही, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे हर बूथ पर अपना बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति करें। निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया के द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी किशनगंज को मतदाता सूची के क्रमांक के साथ गृह संख्या को सुधार करने का निर्देश दिया। प्रेक्षक के द्वारा सभी बी०एल०ओ० से उनके द्वारा नए नाम जोड़ने एवं नाम विलोपित करने से संबंधित पृच्छा की गई एवं कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों सहित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सभी मतदाताओं की उम्र की जांच करने के साथ-साथ उनका आधार कार्ड से संबंधित जानकारी को मतदाता सूची से सत्यापित करने का भी निर्देश दिया गया। निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया के द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह मतदाताओं के नाम को विलोपित कराने का कार्य बहुत ही सावधानी से कराएं। विलोपित करने के क्रम में संबंधित मतदाताओं का मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच एवं मतदाताओं का भौतिक सत्यापन अवश्य करना सुनिश्चित करें। हर हाल में सुनिश्चित करें कि मृत मतदाता का नाम सूची में न रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ के कार्यों का सूक्ष्मता से पर्यवेक्षण करें तथा सुनिश्चित कराएं कि प्रत्येक बी०एल०ओ० संबंधित क्षेत्र में मतदाताओं के डोर टू डोर सत्यापन का कार्य करें।बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि नए मतदाता को जोड़ने हेतु अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट को सक्रिय करें। साथ ही, डिलीट करने योग्य मतदाताओं के नाम को विहित प्रपत्र में आवेदन करते हुए निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। आयुक्त के द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्कूल कॉलेजों में नए नाम जोड़ने हेतु अभियान चलाने एवं प्रचार प्रसार का कार्य अवश्य करें। इसी क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रथ सभी प्रखंडों में भ्रमण कर मतदाताओं में जागरूकता लाएगी। नए मतदाताओं को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए, सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन जरूर करें एवं निर्धारित तिथि एवं दिवस पर क्षेत्र भ्रमण में अवश्य जाएं ताकि त्रुटि रहित मतदाता सूची जारी की जा सके। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां,सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button