बीडीओ ने किया आवास योजना का भौतिक सत्यापन।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। पीरो प्रखंड अंतर्गत अकरूआं पंचायत में वितीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को आवास निर्माण के लिए राशि आवंटित की गई थी उनके द्वारा कराए गए आवास निर्माण का सत्यापन बुधवार प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम द्वारा किया गया।
जांच के दौरान पाया गया कि अकरूआं पंचायत के अनिता देवी पति- जीतेन्द्र सिंह, पुष्पा देवी पति- जीतेन्द्र राम, चंदा देवी पति- हीरा लाल सिंह, पार्वती देवी पति- सुदामा सिंह, सीता राम पिता देव पासवान द्वारा राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास का निर्माण पूरा नहीं किया गया है। इन सभी लाभुकों को वितीय 2016-17 से 2021-22 के दौरान आवास निर्माण के लिए राशि आवंटित की गई थी । परखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार आवास निर्माण पूरा नहीं कराने वाले लाभुकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केश दर्ज कराकर कर चौकीदार के माध्यम से नोटिश दिया जा रहा है । ऐसे लोगों इन पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे प्रतीक्षा सूची मे बचे हुए शेष लाभुकोंके दावे की भी जांच की जा रही है । सूची में शामिल जिन लोगों के पास पहले से पक्का घर उपलब्ध है या जो लोग अयोग्य हैं उनका नाम सूची से हटा कर योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने की भी करवाई की जा रही है । जांच के दौरान जन सेवक अजय सिंह, आवास पर्यवेक्षक राजीव रंजन, आवास सहायक संजय कुमार मौजूद थे।