Tikariताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

टिकारी प्रखंड के हर बूथ  तक फॉर्म 12 D से संबधित मतदाताओं को मतदान की सुविधा उनके घर तक उपलब्ध करवाने के किये 6 टीम का गठन किया गया ।

गया  / सुमित कुमार मिश्रा /  टिकारी राज इंटर स्कूल के सभागार में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ की एक बैठक गुरुवार को बीडीओ की अध्यक्षता में हुई जिसमें पूरे प्रखंड के हर बूथ  तक फॉर्म 12 D से संबधित मतदाताओं को मतदान की सुविधा उनके घर तक उपलब्ध करवाने के किये 6 टीम का गठन किया गया ।बैठक में बीडीओ वेदप्रकाश ने बताया कि प्रत्येक टीम में एक परजाइडिंग अफसर और उनके एक सहायक एक वीडियोग्राफर और दो पुलिस कर्मी  होंगे । उन्हें सम्बन्धित मतदाता तक पहुंचाने का कार्य उस बूथ के बीएलओ करेंगे। टीम के साथ रह रहे वीडियोग्राफर मतदान की पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान स्वच्छ तरीके से हुआ। उन्होंने कहा कि  पूरे प्रखण्ड में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता व दिव्यांग मतदाता तक यह फॉर्म पूर्व में ही पहुंचाकर उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। ऐसे मतदाताओं की संख्या पूरे प्रखंड में 450 है। इस फॉर्म का उपयोग कर अपना मत देने वाले मतदाता अपने घर से ही मतदान  कर सकते हैं, उनके लिए बूथ तक जाना आवश्यक नहीं होगा बीडीओ श्री प्रकाश ने कहा कि इस बार 100 वर्ष से अधिक आयु  के मतदाता यदि कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से या शारीरिक असमर्थता के कारण बूथ तक नहीं आना चाहते हैं तो उन्हें प्रशासन घर पर ही मतपत्र उपलब्ध करवाकर उनसे मतदान करवा रही है। बैठक  में  बीडीओ श्री प्रकाश के साथ बीसीओ नवल किशोर रजक व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सीआरसी,पंचायत सचिव, बीएलओ  व चुनाव कार्य मे लगे अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button