पटना डेस्क/TMC नेताओं ने पहले महिला को सबके सामने निर्वस्त्र किया फिर सभी ने मिलकर पीटा।
सामूहिक पिटाई का आदेश गांव के ही स्थानीय नेताओं ने दिया।
सैकड़ों लोगों के सामने एक सिविक वालंटियर के नेतृत्व में महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर चावल की बोरी से पीटा गया।
मामला बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर का, महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।