वारिसलीगंज में सफाई कर्मियों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन, अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन की दी चेतावनी।….

राजीव कुमार:-वारिसलीगंज (नवादा)वारिसलीगंज नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।हमारी मांगें पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो, चार माह से बंद मानदेय को तुरंत चालू करो, बाहरी सफाई कर्मियों से काम करवाना बंद करो ,आदि मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए सबसे पहले सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके बाद बाजार का भ्रमण करते हुए थाना गेट, सरकारी अस्पताल मोड़, गौरक्षणी मोड़, जयप्रकाश चौक, सब्जी बाजार, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर महादलित समाज के सफाई कर्मियों ने रूक कर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।तत्पश्चात नगर परिषद कार्यालय तथा स्थानीय थाना में अपनी मांगों से संबंधित आवेदन देते हुए सफाई कर्मियों ने कामकाज ठप कर आंदोलन की चेतावनी दी। स्थानीय थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी ने उनके मांगों के संबंध में संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त की। रूपा ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के नहीं रहने तथा प्रभार में कार्यरत पदाधिकारी को वित्तीय प्रभार नहीं मिलने के चलते मानदेय सहित अन्य वित्तीय कार्य बंद है। संभवतः 30 सितंबर तक सब रास्ता पर आ जाएगा। इसलिए तब तक सफाईकर्मी आंदोलन न करें।उन्होंने उच्च पदस्थ पदाधिकारियों तक अपनी मांगें पहुंचाने की सलाह दी। इसके बाद संतुष्ट होकर सफाई कर्मी वापस चले गए।