अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पहले ईलाज बाद में चुनाव:-पिन्टु चौधरी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोरोना संक्रमण में बिहार की हालत बहुत खराब।26 घण्टे से जिले का एक कोरोना का सीरियस मरीज है एम्बुलेंस में। प्रशासन के सभी दावे फेल, जिंदगी और मौत से जूझ रहा है मरीज, कभी मधेपुरा, कभी भागलपुर भेजा जा रहा है, कही नही मिल रही जगह।कैसे बचेगी मरीज की जिंदगी।वर्तमान परिस्थिति को देखते हुयें सरकार को प्रत्येक जिले में ईलाज की समुचित व्यवस्था करने की आवश्यकता है।पिन्टु चौधरी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि बिहार सरकार मार्च से लेकर अभी तक राज्य के 38 जिलों में समुचित इलाज व पर्याप्त टेस्टिंग में विफल है।जबकि सुबे के स्वास्थ्य मंत्री ने मिडीया में बयान दिये की सभी जिलो को पीएम केअर फंड से मिले वेंटिलेटर भेज दिये गयें है लेकिन किशनगंज को एक भी वेंटिलेटर नही मिला हैं।किशनगंज जिला के पेसेन्टो को मधेपुरा में इलाज कराने की आदेश रोगीयो के जीवन से खेलने की बात हैं क्यो की मधेपुरा में खुद समुचित इलाज की व्यवस्था नही है एवं यहाँ से दुर है।इतना ही नही बाढ़ के समय कभी-कभी सम्पर्क पथ टूटने का भी ख़तरा है।श्री चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार को वर्तमान में प्रत्येक जिला में ईलाज की व्यवस्था करना चाहिए और पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन व अन्य उपकरण की आपूर्ति करनें की आवश्यकता है।और प्रत्येक जिले में IAS रैक के अधिकारी को विशेष रूप से covid-19 के रोकथाम, टेस्टिंग, व समुचित इलाज की व्यवस्था के निगरानी हेतु प्रतिनीयुक्त करनें की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!