किशनगंज : परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
जिला स्तर पर हेलमेट सर्वे हेतू एक टीम बनाया गया है जिसका रिपोर्ट अगले बैठक में लाने का निर्देश दिया गया। सभी दोपहिया वाहनों की जांच करते हुए हेलमेट पर ज्यादा से ज्यादा चालान काटने का निर्देश डीएम ने दिया
किशनगंज, 04 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय वेश्म में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षात्मक बैठक में निम्न महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिए गए। जिसमे हर सप्ताह दो लाभुकों को चिन्हित करते हुए वाहन खरीदने हेतु प्रोत्साहन किया जाय। जिला स्तर पर हेलमेट सर्वे हेतू एक टीम बनाया गया है जिसका रिपोर्ट अगले बैठक में लाने का निर्देश दिया गया। सभी दोपहिया वाहनों की जांच करते हुए हेलमेट पर ज्यादा से ज्यादा चालान काटने का निर्देश डीएम ने दिया। वहीं जिलाधिकारी के द्वारा हर महीने परिवहन विभाग से संबंधित 20 केस को निस्पादित करने का निर्देश दिया गया, एवं जिले में हिट एंड रन के कुल एक्टिव मामले एवं नॉन हिट एंड रन के कुल एक्टिव मामले को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वहीं ड्राइविंग टेस्टिंग परिसर को दुरुस्त करते हुए साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा सभी ऑटो ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस को जांच करते हुए उनके गाड़ी को जप्त करने का निर्देश दिया गया।