किशनगंज: कार्य संस्कृति को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, आयुष्मान कार्ड को प्राथमिकता देने के निर्देश

किशनगंज,26 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्य संस्कृति एवं प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की। कर्म पुस्तिका अद्यतन, संचिका प्रेषण की स्थिति, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का अनुपालन, नीलाम पत्र एवं माननीय न्यायालय से संबंधित वाद, आपदा प्रबंधन, सेवांत लाभ, लोक शिकायत, सूचना का अधिकार, सीएम डैशबोर्ड, सीपीग्राम एवं महिला आयोग से जुड़े मामलों की प्रगति पर गहन चर्चा की गई।
प्रमुख निर्देश व निर्णय:
- नीलाम पत्र प्रकरणों पर जोर: सभी संबंधित पदाधिकारियों को अधिकतम वारंट निर्गत करने और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया।
- लंबित विभागीय कार्रवाई: जिला स्थापना शाखा को लंबित तीन विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाइयों को सप्ताह भर में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
- आयुष्मान भारत कार्ड प्राथमिकता में: डीएम ने आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। आपूर्ति विभाग को एमओ के माध्यम से राशन कार्डधारकों को जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया।
नगर एवं महिला संवाद की समीक्षा
“महिला संवाद” के तहत प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु आपूर्ति, शिक्षा, बिजली, कल्याण, पंचायती राज, पीएचईडी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण आदि विभागों को निर्देशित किया गया। “नगर संवाद” कार्यक्रम की उपलब्धियों की रिपोर्ट संबंधित विभागों को भेजने का निर्देश दिया गया।
विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों की समीक्षा:
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन की तैयारियों की भी समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनहित योजनाओं के प्रभावी और शीघ्र निष्पादन हेतु परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने और कार्य संस्कृति को सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान, भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी रविशंकर तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।