District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रांची : 60/40 नियोजन नीति के विरोध मे विधानसभा घेरने पहुँचे छात्र

रांची/भारती मिश्रा, गुरुवार को झारखंड के राज्य भर से छात्र विधानसभा का घेराव करने पहुँचे। घेराव करने से पहले 500 से अधिक छात्र शहीद मैदान पहुँचे। यहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला भी गुजरा। हाल ही में झारखंड सरकार ने 60-40 का नियोजन नीति लेकर आई है जिसके बाद में रोस्टर से कई जिलों से ओबीसी आरक्षण को हटा दिया गया है। इस बात को लेकर विद्यार्थी नाराज हैं और लगातार सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं छात्र संगठनों ने 20 मार्च को ही विधानसभा घेरने का कार्यक्रम बनाया था लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से वार्ता के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने इसको स्थगित कर दिया था। लेकिन आज फिर से विद्यार्थी ने विधानसभा घेराव करने का फैसला किया हाल ही में झारखंड सरकार ने 60-40 का नियोजन नीति फार्मूला तैयार किया है। इसको लेकर छात्रों में विरोध है। नियोजन नीति को लेकर विधानसभा का घेराव करने आए छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया पुलिस ने छात्रों के भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गुस्साए छात्रों भी पुलिस प्रशासन पर पत्थर फेंक रहे थे छात्रों ने जगन्नाथ मंदिर के पास लगे बैरिकेड को तोड़कर विधानसभा के बगल वाले खेत तक पहुंच गए पुलिस प्रशासन ने छात्रों रोकने की कोशिश की लेकिन जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। इससे पहले छात्रों ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर के काफिले पर बोतल फेंकी थी।

Related Articles

Back to top button