अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : राजद के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा थाली पिटकर भाजपा के वर्चुअल रैली का किया विरोध प्रदर्शन..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद भाजपा के वर्चुअल रैली के विरोध में रविवार को बारूण के विभिन्न क्षेत्रो में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा थाली पिटकर भाजपा के वर्चुअल रैली का विरोध प्रदर्शन किया।पूर्वी विधायक भीम कुमार यादव ने अपने समर्थकों के साथ अपने आवास पर, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाईगर ने अपने घर चंद्रविगहा और राजद के वरीय नेता प्रो. डॉ चंदन कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्वती मार्किट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन अधिकार दिवस मनाया।जिसमें सभी ने थाली कटोरा बजाकर यह संदेश दिया गया कि जिस थाली में तुमने निवाला नहीं दिया वही थाली प्रतिकार की प्रतीक बनेगी।जन अधिकार दिवस पर राजद के वक्ताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश में हम सभी कार्यकर्ताओं ने श्रमिक भाइयों की खाली थाली और बीजेपी की डिजिटल रैली के विरोध में थाली कटोरा बजाया है।इतनी बुरी हालात बिहारियों की अब तक नहीं हुई थी।जो कटोरा सरकार ने मजदूर के हाथ में थमा दिया है।वही कटोरा चुनाव में सरकार के हार का कारण बनेगी और गरीबों की आह से नितीश कुमार की गद्दी आने वाले विधानसभा चुनाव में जाएगी और अपने अपमान तथा अपने साथ हुए छल का बदला प्रवासी मजदूर लेने के लिए मन बना चुके हैं।हमें डबल इंजन की सरकार यह बताएं कि केंद्र से उन्हें कितने पीपीई किट और वेंटीलेटर प्राप्त हुए हैं।साथ ही श्रमिकों को एनडीए सरकार दस हजार रूपैय का भता दें। कार्यक्रम में विवेक यादव, जितेंद्र सोनी, यादव, ललेंद्र कुमार, अशोक विश्वकर्मा, पंकज सिंह, रामनाथ यादव, कंचन सिंह, मोहम्मद असलम, रवि गुप्ता, दिपू यादव, प्रिंस यादव, मणिकांत यादव के साथ दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!