ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : राजद को बुथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाकर मजबूत कीया जाएगा-डॉ सुरेश पासवान

पटना/रंजीत कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने टंडवा बाजार में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम पांच सक्रिय सदस्य यानी एक सौ पच्चीस साधारण सदस्य बनाना ही पार्टी को मजबूत करने का बेहतर विकल्प है।इसलिए सभी नेता कार्यकर्ता साथीयों को आज संकल्प लेना होगा कि हमें सदस्यता अभियान को न सिर्फ सफल बनाना है बल्कि हमारा बुथ सबसे मजबूत बनाने के लिए सबको मिलकर भाजपा जदयू सरकार को 2020 के विधान सभा चुनाव में सफाया भी करना है।और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में समाजिक न्याय एवं धर्म निरपेक्ष सरकार बनाना है।डॉ पासवान ने कहा है कि टंडवा का इलाका हमेशा से छला जाता रहा है चाहे किसी की भी सरकार हो या कोई भी सांसद विधायक रहे हैं सभी लोगों ने इस इलाके के साथ सौतेला व्यवहार किया है।इसलिए जनता जनार्दन को एकजुट करके इस इलाके के संपूर्ण विकास के लिए एक बड़ा जनांदोलन किया जाएगा।इस पिछड़े और असिंचित क्षेत्र में सबसे पहले सिंचाई के लिए नहर की जरूरत है। इसके अलावा टंडवा को प्रखंड बनाना, होलिया एवं सुखनदिया नदी में पुल निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, इत्यादि ज्वलंत मुद्दे सामिल रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष श्री उमेश चंद्रवंशी ने किया तथा सभा को राजरुप पाल, बिरेंद्र यादव सदस्यता प्रभारी, करेश पासवान, नगीना मेहता, रामजन्म यादव, अख्तर हुसैन, भोला सिंह, सतेंद्र पासवान, उदल यादव, शंकर मेहता, बसंत मेहता, अजय राजवंशी, मिथलेश चंद्रवंशी, जुगेश यादव, जनेश्वर यादव, सुजीत पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button