किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : NH-327E पर ओवरलोड बालू लदे वाहनों का बेखौफ संचालन, इंट्री माफिया सक्रिय, सरकारी राजस्व को भारी नुकसान

किशनगंज,10जून(के.स.)। जिले के ठाकुरगंज से बहादुरगंज तक एनएच-327ई (NH-327E) मार्ग पर ओवरलोड बालू लदे वाहनों का संचालन खुलेआम और बेखौफ तरीके से जारी है। हैरानी की बात यह है कि यह सब दिन के उजाले में हो रहा है, जिससे स्पष्ट होता है कि इस खेल को न सिर्फ नजरअंदाज किया जा रहा है, बल्कि कहीं न कहीं किसी न किसी की मिलीभगत या उदासीनता भी इसमें शामिल है।

इंट्री माफिया का नेटवर्क सक्रिय

स्थानीय सूत्रों की मानें तो इस पूरे अवैध कारोबार के पीछे एक संगठित “इंट्री माफिया” सक्रिय है, जो ओवरलोड वाहनों को पास करवाने के एवज में मोटी रकम वसूलता है। यह माफिया न सिर्फ NH-327E पर बल्कि जिले के अन्य प्रमुख मार्गों—जैसे डे मार्केट, पौआखाली बाजार रूट—पर भी अपने गुर्गों के माध्यम से ओवरलोड वाहनों को बेरोकटोक संचालन की छूट दिलवा रहा है। इन गुर्गों की तैनाती विभिन्न स्थानों पर की जाती है, जो वाहनों की ‘एंट्री’ को सुरक्षित बनाते हैं।

बंगाल-बिहार रूट पर भी धड़ल्ले से ओवरलोडिंग

बताया जा रहा है कि यह नेटवर्क पश्चिम बंगाल से होकर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है। बंगाल से बालू लादकर किशनगंज जिले के विभिन्न हिस्सों में पहुंचने वाले ये ट्रक न सिर्फ तय मानकों से अधिक बालू लेकर चलते हैं, बल्कि कई बार वाहनों की फिटनेस और कागजात भी अधूरे होते हैं।

सरकारी राजस्व को करोड़ों की क्षति

इस पूरे अवैध कारोबार से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। ओवरलोड वाहनों से ना तो पूरी टैक्स वसूली हो पा रही है, और ना ही खनन विभाग को निर्धारित रॉयल्टी मिल रही है। इससे सरकारी खजाने पर सीधा असर पड़ रहा है।

सड़कों की हालत बद से बदतर

ओवरलोड ट्रकों के कारण एनएच-327ई समेत कई अंदरूनी सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। भारी भार वहन के कारण सड़कों पर दरारें, गड्ढे और जगह-जगह क्षति हो गई है। इससे आम यात्रियों, दुपहिया चालकों और स्कूली वाहनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button