किशनगंज : बंगलौर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री की मौत।

breaking News District Adminstration Kishanganj अपराध ताजा खबर प्रमुख खबरें राज्य

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बैंगलौर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान शुक्रवार की रात बंगाल के इस्लामपुर के एक 60 वर्षीय वृद्ध यात्री की मौत हो गई। मृतक यात्री हाकिम किस्कू 60 वर्ष बंगाल के सितलपुर इस्लामपुर के रहने वाले थे।सूचना मिलने के बाद जीआरपी रेल थाना की पुलिस के द्वारा मृतक के शव को ट्रेन से नीचे उतारा गया। यात्री की मौत अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण हुई थी। मृतक यात्री बैंगलोर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में कृष्णराजपुरम से किशनगंज के लिए सवार हुए थे। उन्हें किशनगंज में उतरना था। यात्रा के दौरान यात्री की अचानक तबियत बिगड़ गई। इसके बाद सह यात्रियों ने टीटीई को इसकी सूचना दी। इसके बाद रेलवे के चिकित्सकों को भी सूचना दी गई। वही पास का स्टेशन किशनगंज होने के कारण किशनगंज रेल पुलिस को भी सूचना दी गई। इधर यात्री के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। ट्रेन के किशनगंज स्टेशन पहुंचते ही यात्री के शव को ट्रेन से नीचे उतारा गया। और शनिवार को शव परिजन के हवाले कर दिया गया। इस दौरान रेल थानाध्यक्ष नीतेश कुमार व रेल पुलिस के जवान मौजूद थे।