ताजा खबर
ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के उपलक्ष्य में एवं भारतीय सेना के सम्मान में आगमकुंआ मंडल अध्यक्ष नरेश मेहता के नेतृत्व में, सुबह 09 बजे स्थानीय कुशवाहा पंचायत बैठका से तिरंगा यात्रा निकाला गया।।…

विकाश मिश्रा/यह तिरंगा यात्रा गुलज़रबाग स्टेशन गुलजारबाग गुमटी, नवाब बहादुर रोड होते हुए पुनः तुलसी मंडी पंचायत बैठका में समापन हुआ।।
इस तिरंगा यात्रा में भारत के तिरंगा के साथ साथ भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, बंदेमातरम जैसे राष्ट्रीय गौरव से सम्बंधित नारा लगाया गया।
इस अवसर पर विनय केसरी, अजय पंडित, राजू कर्ण, बाबु भाई, मोहम्मद शाहिद अंसारी, दीपक कुमार शर्मा, राजू मेहता, पप्पू कुमार, गुड्डू, स्मिता रानी, अनिता शर्मा, रिंकी जायसवाल, संजय मालाकार एवं सैकड़ों देशभक्त शामिल हुए।।