District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएसएफ 152वीं वाहनी के द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प खेल-कूद कार्यक्रम का बेलागाछी में किया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर में सीमा चौकी बेलागाछी 152वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारी संख्या में गुरुवार को रक्तदान महादान किया। सीमा सुरक्षा बल देश की सीमाओं की अनवरत सुरक्षा करते हुए कई प्रकार की जनकल्याण के कार्यों में सदैव अपनी सहभागिता का निर्वहन करती है। इसी कड़ी में फ्री मेडिकल कैम्प खेल-कूद कार्यकर्मो का आयोजन और रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य आमजन कल्याण हेतु करती रहती है। सीमा क्षेत्र की काफी आवादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है जिससे कुपोषण जैसी समस्या उनके जीवन में आम रहती है और कुपोषण से रक्ताल्पता और कमजोरी होना स्वाभाविक है। जिसमें सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा किया रक्तदान जो लोगों के जीवन में संजीवनी का कार्य करता है। इस रक्तदान जैसे पूण्य कार्य से जवानों के मन एक और देश भक्ति भावना को बल मिलता है। और साथ ही रक्त के प्रयोग से एक पीड़ित व्यक्ति को जीवन दान मिलता है। इस रक्तदान जैसे पूण्य कार्य का शुभारम्भ वाहिनी के समादेष्टा संदीप कुमार खत्री के नेतृत्व में और इस्लामपुर सव डिविजन अस्पताल के सहयोग से सफलतापूर्वक समपन्न हुआ।इस रक्तदान में वाहिनी के 04 अधिकारी 05 अधीनस्थ अधिकारी और 51 जवानों कुल 60 जवानों ने अपना अमूल्य रक्त देश के जनता के हितार्थ दान किया।

Related Articles

Back to top button