District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना में पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर जीआरपी थानाध्यक्ष नितेश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया एवं जीआरपी जवान को शपथ भी दिलाया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। रेल थानाध्यक्ष किशनगंज ने कहा कि 25 जनवरी को हर साल भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। देश की जनता के लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास है। वोट देने का अधिकार आम जनता को यह नियंत्रित करने में मदद करता है कि कौन शासन करेगा और आप अपने समुदाय या देश में किस प्रकार की विकास और कल्याण योजनाएं चाहते हैं। अक्सर देखा जाता है कि लाखों लोग इलेक्शन के दौरान मतदान की जिम्मेदारी से कतराते हैं। या उन कदमों से अनजान होते हैं, जिन्हें एक जागरूक नागरिक के रूप में उन्हें उठाने की आवश्यकता होती है। इसे ठीक करने और लोगों को मतदान के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। 

Related Articles

Back to top button