राजनीति

जन सुराज विचार मंच की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा, बिहार के विकास के लिए जनसुराज को बताया बेहतर विकल्प।।…

रजनीश कांत झा/नवादा जिला के मेसकौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप निजी आवास परिसर में जन सुराज विचार मंच की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों, प्रबुद्ध जनों ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचार धाराओं से प्रभावित होकर भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेसकौर प्रखंड अध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि प्रशांत किशोर बिहार समेत पूरे देश में सबका मान, सबका विकास की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहें हैं। हम जन सुराज से जुड़कर बिहार के बेहतर विकास के लिए बेहतर विकल्प बन सकते हैं। प्रशांत किशोर लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर अपनी बातों को रख रहे हैं। हम उनसे आग्रह करेंगे कि मेसकौर में भी वे आए और अपनी बातों को रखें। इसे लेकर हमलोग उनका पुरजोर स्वागत भी करेंगे। इस बैठक में मौजूद वक्ताओं ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की विचारधारा को मजबूत करने और बिहार से जाति और धर्म के नाम पर विकास बाधित करने को लेकर संवाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार व पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि देश की राजनीति जातियों व धर्मो में सिमट कर रह गई है. यही कारण है कि देश की व्यवस्था कमजोर होते जा रही है। जब तक हम सभी व्यक्ति जात-पात से ऊपर उठकर राजनीति में अपना योगदान नहीं देंगे, तब तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकता है। ऐसी स्थिति में जन सुराज मंच की विचारधारा को आगे लेकर चलना चाहिए। साथ ही साथ बैठक को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ने कहा कि इस अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर के प्रयास का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार से ही बिहार और देश को सकारात्मक बदलाव की कोशिश होगी, जो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर के विचारधाराओं को युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों का समर्थन मिलेगा. उन्होंने बताया कि बिहार में कृषि, शिक्षा, रोजगार, उद्योग आदि मामले में जिला से लेकर राज्य तक अपेक्षा की जानकारी जमीनी स्तर पर प्रशांत किशोर को है। मो.राजू अंसारी ने कहा कि प्रशांत किशोर एक चर्चित राजनीतिक व रणनीतिकार है. उनके साथ अच्छे व शिक्षित लोगों की समर्पित सशक्त टीम है. बिहार को लेकर उनका दृष्टिकोण साफ है. हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। इस बैठक में रौशन कुमार, बिंदु विश्वकर्मा, विद्युत कुमार, मो आजाद, दीपक कुमार, कलावती देवी, ललिता देवी, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button