District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मध्य प्रदेश पुलिस ने की कोचाधामन में छापेमारी, फरार वारंटी अहसान को किया गिरफ्तार।

विदिशा रेल थाना में अहसान के खिलाफ दर्ज है मामला।कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज अहकाम ने दी जानकारी।किशनगंज-फरीद अहमद, जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत अनारकली से अहसान नामक फरार वारंटी को कोचाधामन थाना पुलिस के मदद से मध्यप्रदेश पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधिश भोपाल जिला भोपाल राज्य मध्यप्रदेश के न्यायालय का ST NO 332/16 सी०आर 229/16 धारा-328/380 भा०द०वि के वारंटी अहसान उर्फ हसल आलम, पिता-महमूद आलम, ग्राम-अनारकली थाना-कोचाधामन जिला-किशनगंज को थाना जीआरपी विदिशा जिला विदिशा राज्य मध्यप्रदेश के पुलिस पदाधिकारी के साथ गिरफ्तार कर 13 नवंबर को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!