किशनगंज ठाकुरगंज-नकली पेट्रोल, डीजल की खपत बढ़ी।…

फरीद अहमद-किशनगंज: ठाकुरगंज प्रखंड के कई जगहों पर नकली पेट्रोल, डीजल की खपत बढ़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अहले सुबह बिना नंबर पलट की टेंपो में डे मार्केट पौआखाली के रास्ते नकली पेट्रोल, डीजल छोटे छोटे ड्राम से पहुंचाकर खपत को पूरी की जाती।तस्कर बरी आसानी से साथ अहले सुबह ये काम करके वापस भी उसी रास्ते से होते है जिस रास्ते से आते है।तस्वीर में साफ तौर पे देख सकते है की किस तरह से नकली पेट्रोल, डीजल की खपत को इलेके में पूरा किया जा रहा है।देखने में नकली पेट्रोल ,डीजल का कलर हू बहु असली पेट्रोल , डीजल की तरह ही होता है लेकिन काफी ध्यान से सुघने पर फर्क पता चल जाता है।अगर आप लोग भी खुले दुकानों से बोतल में पेट्रोल बेचने वालो से अगर खरीदते है तो सावधान हो जाए क्यों की मार्केट में 90०/० पेट्रोल , डीजल नकली बिक रहा है जो वाहन में डालने के बाद आपका वाहन देखते ही देखते बेकार हो जायेगा।सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पौआखाली के पौआखाली बाजार में भी नकली पेट्रोल और डीजल की खपत हो रही है। इसलिए आप भी सावधानी बरतिए और हमेशा पेट्रोल पंप से ही पेट्रोल और डीजल खरीदीए ताकि आपकी वाहन खराब होने और चलते चलते रास्ते में धोखा देने से बच पाए।