अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : सदर पुलिस ने नशेड़ियों के विरुद्ध चलाया अभियान
किशनगंज, 03 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, थाना कांड संख्या 432/23 दिनांक 02.11.23 धारा 8(c)/21(a)NDPS किशनगंज थाना पुलिस के द्वारा नशे एवं नशा बेचने वालों तथा स्मैकियो के विरुद्ध शक्त कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में गुरुवार शाम नेशनल हाई स्कूल के समीप स्मैक का सेवन कर रहे दो युवकों इजहार आलम पिता-अनवर आलम, औंरगजेब पिता-मो०हसमत दिनों सा०-लाइन खनका चौक वार्ड न०-16 थाना व जिला किशनगंज को स्मैक के साथ रंगेहाथ एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।