किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : न्यू बोर्न चाइल्ड क्लिनिक का हुआ उद्घाटन, लोगों ने डा मंजर आलम एंव उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

कम ख़र्च में इलाज एंव रोगियों को अच्छी सेवा देना हमारी पहली प्राथमिकता है : डा मंजरकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद क्षेत्र के माड़वाड़ी कालेज के निकट न्यू बोर्न एण्ड चाइल्ड क्लिनिक का भव्य उद्घाटन किया गया। किशनगंज के प्रसिद्ध मौलाना फैज़ूरर्हमान की दुआ से उद्घाटन समारोह का आगाज हुआ। जिसमें किशनगंज और आसपास के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और डाक्टर मंजर आलम एंव उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उद्घाटन के अवसर पर डाक्टर मंजर आलम ने आये अतिथियों का स्वागत किया एंव क्लिनिक में मिलने वाली फेसलिटी एंव तमाम सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर किशनगंज जिला की प्रसिद्ध डा सुरैय्या तरन्नूम, डा असग़र, डा मिन्हाज और वरिष्ठ पत्रकार एंव समाज सेवी अल्हाज अली रेज़ा सिद्दिकी ने यहाँ पहुंचकर डा मंजर आलम एंव उनकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि इस क्लिनिक के यहाँ स्थापित होने से किशनगंज जिला एंव आसपास के शिशु रोगियों को लाभ पहुंचेगा। क्योंकि यहाँ शिशु रोगियों का ना सिर्फ कम ख़र्च में इलाज होगा बल्कि शिशु रोगियों का यहाँ विशेष ध्यान रखा जायेगा। ज्ञात हो कि डा मंजर आलम लम्बे समय से किशनगंज जिला में अपनी सेवा दे रहे हैं और एक अच्छे शिशु रोग विशेषज्ञ के तौर पर उनकी पहचान स्थापित है। इस अवसर डा मंजर आलम ने कहा कि शिशु रोगियों का कम ख़र्च में इलाज और उनकी अच्छी सेवा ही हमारी पहली प्राथमिकता है। ताकि गरीब गरीब से शिशु रोगियों को भी कम ख़र्च में अच्छी सुविधा का लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button