अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऋण जमा नहीं करने वाले के घर को किया गया सील।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खगड़ा शाखा से मॉर्गेज ऋण लेने के बाद समय पर ऋण जमा नहीं करने वाले ऋणधारी संजीव कुमार कर्ण के घर को सोमवार को बैंक के द्वारा सील किया गया। यह कार्रवाई डुमरिया गर्ल्स हाई स्कूल के समीप की गई। पूरी प्रक्रिया मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सीओ समीर कुमार व सदर थाना की पुलिस की मौजूदगी में की गई। इस दौरान यूबीजीबी के मुजफ्फरपुर हेड ऑफिस से रवि सिन्हा, अररिया के आरएम अंजय कुमार, एआरएम अमृत कुमार शर्मा, शाखा प्रबंधक आशीष रंजन झा, सहायक प्रबंधक आलेख सिन्हा मौजूद थे। सहायक प्रबंधक आलेख सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2007 में ऋण धारक ने 2 लाख रुपये मॉर्गेज ऋण लिया था। ब्याज में बढ़कर 13 लाख 393 रुपये हो गए। ऋण चुकता नहीं करने के कारण उक्त कार्रवाई क़ी गई है।

Related Articles

Back to top button