किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन, निकाली गई जागरूकता रैली
जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के द्वारा किया गया
किशनगंज, 30 सितंबर (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उच्च न्यायालय, पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के पर मनाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शनिवार को स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के द्वारा किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्वच्छता पर विशेष जोड़ देते हुए कहा की आस पास साफ़ सफाई रखने से एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है। जागरूकता कार्यक्रम में कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, बिपिन कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, विवेक भारद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ राघवेन्द्र नारायण सिंह, सीजेएम ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वयं सेवक व व्यवहार न्यायालय के कर्मी उपस्थित थे।