किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शतरंज के राज्य-चैंपियन धान्वी को मिल रही बधाइयां

पटना के गोला रोड में अवस्थित होटल डायमंड में उक्त प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें अपने राज्य के पटना, छपरा, दरभंगा, वैशाली, मुंगेर, पूर्णियां, गया सहित अन्य जिलों से जिला-स्तर पर चयनित कुल 33 उत्कृष्ट बालिका शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया

किशनगंज, 29 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य अंडर-11 बालिका शतरंज प्रतियोगिता के अपने जिले के राज्य-चैंपियन खिलाड़ी धान्वी कर्मकार को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। उपरोक्त आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के कर्णधार तथा खिलाड़ी के पिता व कोच कमल कर्मकार ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि विगत 26 अगस्त को पटना के गोला रोड में अवस्थित होटल डायमंड में उक्त प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें अपने राज्य के पटना, छपरा, दरभंगा, वैशाली, मुंगेर, पूर्णियां, गया सहित अन्य जिलों से जिला-स्तर पर चयनित कुल 33 उत्कृष्ट बालिका शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनके बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने जिले की खिलाड़ी, चेस क्रॉप्स की प्रशिक्षु तथा स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 4 की छात्रा धान्वी ने 5 में से 4.5 अंक अर्जित कर अविजीत रहकर राज्य-चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस क्रम में इन्होंने पटना की वंशिका माहेश्वरी, अनाया, आर्शी आतिश एवं दरभंगा की मनीषा यादव को पराजित किया। जबकि अंडर -6 आयु वर्ग की राष्ट्रीय-चैंपियन खिलाड़ी अंकिता राज को बराबरी पर रोका। अब ये तेलंगाना में अक्टूबर माह में राष्ट्रीय-स्तर पर आयोजित होने वाली शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं इसके बालक वर्ग में अपने जिले के खिलाड़ी, संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास के पुत्र तथा बाल मंदिर के ही वर्ग 5 के छात्र सुरोनोय दास को कुल 84 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए 8वें स्थान पर संतोष करना पड़ा। धान्वी की इस गौरवशाली उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष एम एल जैन, निर्देशक त्रिलोक चंद्र जैन, कोषाध्यक्ष डा. राजकरण दफ्तरी, उपनिर्देशक अजय बैद (सीए), प्राचार्या अंकिता जैन, उपाचार्य अर्जुन शर्मा, अनुभागीय समन्वयक मिठू साह, खिलाड़ी के नाना-नानी रवि मंत्री व वंदना मंत्री, संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार एवं अन्य ने बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button