देशब्रेकिंग न्यूज़

देश टीका ढूंढ रहा है भाजपा ब्लू टिक: राजेश राठौड़

कहीं ब्लू टिक के चक्कर में ब्लैक न हो जाएं भाजपा: राजेश राठौड़

मनीष कुमार कमलिया-देश जहां कोरोना के टीके के लिए परेशान है वहीं भाजपा और भाजपाई ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए बेहाल हुए हैं। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल में जहां अब भी रोजाना लाखों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहें हैं और हजारों लोग उचित इलाज के अभाव में जान गंवा रहें हैं। वहीं केंद्र की सरकार जिसकी जिम्मेदारी है देश के तमाम लोगों को उचित इलाज और वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करना वो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर से वेरीफाइड एकाउंट के प्रतीक ब्लू टिक के लिए उलझने में अपना समय बर्बाद कर रही है। देश की जनता को बार बार दिग्भ्रमित करने के लिए केंद्र की सरकार कभी टूलकिट तो कभी ब्लू टिक में उलझाकर असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है।
आम लोगों को ब्लू टिक नहीं बल्कि कोरोना का टीका चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कहीं ब्लू टिक के चक्कर में ब्लैक न हो जाएं भाजपा। उन्होंने सरकार की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम लोगों के जीवन की कीमत से ज्यादा ट्विटर पर वेरीफाइड टिक को सरकार ने अपने प्रतिष्ठा का विषय बना रखा है। जब देश को कोरोना से लड़ने की जरूरत है तो सरकार कभी विपक्ष से तो कभी सोशल मीडिया ऑपरेटर से लड़ने में अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!