झूठ और लूट के 2 साल झारखंड बेहाल।

नवेन्दु मिश्र:-आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय नन्द पाठक जी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता की गई जिसमें ,झारखंड प्रदेश के प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, जिला परिषद सदस्य विनोद सिंह, व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय उपस्थित थे। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष ने झारखंड सरकार के नाकामियों को क्रमबद्ध तरीके से उजागर किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह एक निकम्मी और नकारा सरकार है। इसके पास विजन नहीं है, यदि कोई भी वीजन होता तो आज जनता हर तरफ परेशानियों का सामना नहीं कर रही होती। झारखंड सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है।आज तक ₹1 किसी भी शिक्षित बेरोजगार के खाते में बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्राप्त नहीं हुआ। यह सरकार पंचायत चुनाव कराने से डरती है क्योंकि चुनाव में इनकी हार निश्चित है। केन्द्र सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल के दाम में कमी करने के लिए वैट को कम कर दिया गया है लेकिन यह सरकार अपनी झोली भरने के लिए ना वैट कम की नहीं पेट्रोल- डीजल के दाम कम कर रही है। महिलाएं आज असुरक्षित हैं उनका अपहरण बलात्कार आज एक रोजमर्रा की जिंदगी बन गई अपहरण व बलात्कार के उपरांत उनकी हत्या भी कर दी जाती है और जानबूझकर घटना की लीपापोती कर दी जाती है। बेरोजगार युवकों को दूर-दूर तक कोई आसरा नजर नहीं आ रहा है। वही ट्रांसफर पोस्टिंग एक विभाग की तरह खुल्लम खुल्ला उद्योग बन चुका है। राज्य सरकार तुष्टीकरण को जबरदस्त बढ़ावा दे रही है हमारे झारखंड के जनजातीय और पिछड़ी जाति के युवाओं के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है ।उन्हें ब्लॉक के अधिकारी द्वारा पुष्टि की हुई जाति व आवासीय प्रमाण पत्र देना पड़ रहा है ।जबकि एक खास समुदाय के लोगों को केवल स्व अभिप्रमाणित करके लिख देने पर ही मान्यता दे दी जा रही है यह लोकतंत्र का मजाक नहीं है तो और क्या है ?झारखंड की जनता उब चुकी है इन्हें समय पर इनका असली जगह दिखाएगी। आने वाले समय में चुन चुन करके जनता इनसे मतदान के माध्यम से बदला ले लेगी ।नक्सली गतिविधियों में निरंतर वृद्धि हो रही है ,जिससे स्पष्ट नजर आता है कि झारखंड सरकार पूरी तरह हर मोर्चे पर विफल है किस बात का ढिंढोरा पीटने में यह सरकार लगी हुई है इन्हें हजारीबाग में युवाओं के द्वारा घोर विरोध का सामना करना पड़ा फिर भी यह अपनी उपलब्धि बता रहे हैं किस बात की उपलब्धि?सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए कल भारतीय जनता पार्टी कचहरी परिसर में जिला परिषद कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेगी।