जमशेदपुर, समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने किया छठ घाट से सेवा कार्यों का शुभारंभ, जेसीबी और हाइवा साफ सफाई में लगे।
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के संरक्षक व शहर के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने बारीडीह बस्ती निराला पथ स्थित छठ घाट से छठव्रतियों के सेवा कार्यों का शुभारंभ किया। मौके पर, बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोगों की उत्साहजनक उपस्थिति में जेसीबी और हाइवा का पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर घाट के साफ सफाई कार्य की शुरुवात की गई।
बातचीत के क्रम समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने बताया कि आज 14 नवंबर से 18 नवंबर तक जेसीबी और हाइवा छठ घाट की साफ सफाई में पूरे दिन लगे रहेंगे। छठ घाटों को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
ज्ञात हो कि संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों छठ महापर्व पर सेवा कार्य किए जा रहा है जिसमें घाट की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण, अस्थायी छठ घाट निर्माण, छठ पूजन सामग्री का वितरण, जेसीबी और हाइवा सेवा शामिल है।
मौके पर, उपस्थित स्थानीय लोगों ने छठ घाट के साफ सफाई के इस पहल की सराहना की और समाजसेवी शिव शंकर सिंह के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर, रंजन, त्रिदेव, चंद्रशेखर, दिनेश, बंटी, हनी, कुणाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग व छठ घाट की देखरेख करने वाले युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।