किशनगंज: उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 10 युवक पकड़े गए, शराब पीने व बेचने के आरोप में हुई गिरफ्तारी
बंगाल से शराब पीकर लौट रहे थे युवक, दो के पास से बरामद हुई शराब

किशनगंज,09जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात विभिन्न चेक पोस्टों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीने और शराब रखने के आरोप में कुल 10 युवकों को पकड़ा गया।
उत्पाद निरीक्षक डॉ. सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में शराब पीने के आरोप में 8 युवकों को और शराब के साथ दो युवकों को पकड़ा गया। सभी आरोपी पश्चिम बंगाल से शराब पीकर बिहार लौट रहे थे।
शराब के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की गई। सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि “शराब पीने और बेचने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में शराबबंदी कानून को पूर्ण रूप से लागू करने हेतु विभाग सघन निगरानी कर रहा है।”