District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिले के स्वास्थ्य विभाग को केयर इंडिया की स्थानीय टीम के द्वारा उपलब्ध कराई पाँच हजार एन-95 फेस मास्क, सिविल सर्जन को किया गया सुपुर्द।

जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को उपलब्ध कराया जाएगा मास्क:-सिविल सर्जन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग की साकारात्मक मेहनत और जिले वासियों के सहयोग से भले ही कोविड संक्रमण का दौर थमा है और लोगों को इस घातक महामारी से राहत मिली है। किन्तु, पूर्ण रूप से खतरे का संकट अभी खत्म नहीं हुआ। जिसे से पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित तौर पर लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाकर हर आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। जिसे सार्थक रूप देने के लिए केयर इंडिया भी स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर जरूरी पहल में जुटी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केयर इंडिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पाँच हजार पीस एन-95 फेस मास्क उपलब्ध कराया गया, जो केयर इंडिया के स्थानीय टीम के डीटीएल प्रशनजीत प्रामाणिक के द्वारा सिविल सर्जन डाॅ कौशल किशोर के हाथों सुपुर्द किया गया। जिसे स्वीकार करते हुए सिविल सर्जन ने केयर इंडिया की टीम की इस पहल के लिए सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर डीपीएम (हेल्थ) डॉ मुनाजीम, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सिविल सर्जन डाॅ कौशल किशोर ने बताया, केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराया गया फेस मास्क को जिले के सभी स्वास्थ्य स्थानों में भी भेजा जाएगा। जहाँ स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत एएनएम के बीच वितरित किया जाएगा। ताकि एएनएम खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए वैक्सीनेशन समेत स्वास्थ्य से संबंधित अन्य कार्यों को बेहतर तरीके से कर सके। वहीं, उन्होंने बताया, मास्क सिर्फ कोविड ही नहीं, बल्कि अन्य कई तरह के संक्रामक बीमारी से बचाव करता है। इसलिए, मैं जिले के तमाम पदाधिकारियों, कर्मियों के साथ-साथ आमजनों से भी अपील करता हूँ कि मास्क का उपयोग जारी रखें और विभिन्न संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रहें। डीपीएम (हेल्थ) डॉ मुनाजीम ने बताया, मैं केयर इंडिया के इस पहल की सराहना करता हूँ। केयर इंडिया की टीम कोविड के शुरूआती दौर से ही सराहनीय सहयोग कर रही है एवं हमेशा कोविड से बचाव के लिए सराहनीय पहल भी करती रही है। मैं इसके लिए केयर इंडिया के डीटीएल समेत स्थानीय पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ। वहीं, उन्होंने बताया, जिले में संचालित वैक्सीनेशन अभियान में केयर इंडिया का सराहनीय सहयोग मिलता रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button