District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम ने बुधवारी व गुरुवारी जांच में प्राप्त त्रुटियों को दूर करने के उद्देश्य को लेकर अधिकारियों के साथ कि बैठक..

बैठक में नल जल, पक्की गली नाली योजना, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा ग्रामीण आवास योजना, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, धान गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र, विभिन्न विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल समीक्षा की गई।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, डीएम श्रीमति इनायत खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को जिला/अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम द्वारा चिन्हित पंचायतों में कार्यान्वित विकास योजनाओं का निरीक्षण के उपरांत प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन को समेकित कर पाई गई त्रुटियों को दूर कर अनुपालन कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में नल जल, पक्की गली नाली योजना, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा ग्रामीण आवास योजना, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, धान गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र, विभिन्न विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त निरीक्षण टिप्पणी प्राप्त त्रुटियों को निर्धारित समय के अंदर निराकरण करना सुनिश्चित करने तथा अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज, श्रम अधीक्षक, सहायक योजना पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!