राज्य

जमशेदपुर , शर्मा फर्नीचर परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पुजा की गयी।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, शर्मा फर्नीचर के प्रोपराइटर सुमित शर्मा ने इस अवसर पर पूरे शहरवासियों को शुभकमनाएं देते हुए कहा -आप सभी जमशेदपुर वासियों को विश्वकर्मा पूजा का ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं । भगवान विश्वकर्मा आप सभी के जीवन को मंगलमय करें और आप सभी के जीवन सुख समृद्धि और शांति से संपन्न करें।

प्रात: पुजा होने के बाद डिमना स्तिथ शाखा में संध्या को भोग का आयोजन किया गया जिसमें कई गणमानय लोग शामिल होकर प्रशाद ग्रहण किए ।

आपको बताते चलें की शर्मा फर्नीचर के जमशेदपुर में तीन शाखाएँ है ।जिसमे डिमना मेंन रोड , गोलमुरी में एवीएम कॉलेज के बगल में , और आदित्यपुर में शालिगराम स्वीट्स के बगल में है ।

साथ ही उन्होने धन्यवाद देते हुए कहा – जिन लोगों ने हमें सेवा का मौका दिया उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद और मैं चाहूंगा, कि जो हमसे अभी तक नहीं जुड़े हैं वह एक बार हमें सेवा का मौका अवश्य दें। इस बार विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लोगों में भोग का वितरण किया गया और लोग काफी लोग भोग का और विश्वकर्मा पूजा का आनंद लिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!