ईएसआईसी के इंटर्न डॉक्टर को 8 महीना से वेतन नहीं।…

मुकेश कुमार/बिहार में समय से वेतन न मिलाना भी पलायन का मुख्य कारण: श्री कृष्णा अल्लावारु
ईएसआईसी के इंटर्न डॉक्टर ने कांग्रेस पार्टी से मिलकर वेतन न मिलने की बात को बताया!
विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स (एफएमजी) के 25 छात्रों का प्रतिनिधि आज बिहार कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावारु ,बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार , विधायक दल के नेता डॉ शकील खान और प्रवक्ता ज्ञान रंजन के साथ मिलकर बताया कि ईएसआईसी (ESIC)मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बिहटा, पटना , बिहार – में मेडिकल इंटर्न के रूप में काम कर रहे हैं, जिन्हें पिछले आठ महीनों से उनको वेतन नहीं मिला है। पूरा 120 इंटर्न डॉक्टर जिन्होंने विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स परीक्षा (एफएमजीई) उत्तीर्ण की है।
उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय कॉलेज के अधिकारियों और डीन के साथ इस मुद्दे को उठाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। केंद्रीय श्रम मंत्री मंडावलिया से भी अपनी बातों को रखा था लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ।
इसमें ऐसे छात्र हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए बैंकों से ऋण ले रखा है जिसके चुकाने में और रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावारु ने उनकी बातों को सुना और और उन्हें आश्वासन दिया की बहुत जल्द ही कांग्रेस श्रम मंत्रालय को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान निकालेंगे।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश कुमार ने विधानसभा के माध्यम से इसको सदन में सवाल उठाने की भी बात कही और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इनका जो हक है उसे मिलना चाहिए।
कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने बिहार के स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत से बात करके उनको जानकारी से अवगत कराया और उसे मिलने का आग्रह करके इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा।
प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने यह बताया कि बिहार में सिर्फ यही एक ऐसा उदाहरण नहीं है बाकी मंत्रालय में भी जैसे की शिक्षा मंत्रालय में भी काम करने के बाद महीना वेतन नहीं मिलता है और यह भी एक मुख्य कारण है बिहार से पलायन का।
इस अवसर पर जो डॉक्टर इंटर्न उपस्थित थे उनमें डॉ शिवांगीसिंह, डॉ दिव्या, डॉ धनंजय ,डॉ अमन कुमार,डॉ आमिर ख़ान,डॉ शुभम्,डॉ शिवम् प्रमुख है।