किशनगंज : शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में डीएम ने किया ध्वजारोहण, गिनाई उपलब्धियां

breaking News District Adminstration Kishanganj ताजा खबर प्रमुख खबरें राज्य

जिले भर में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की रही धूम।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा, किशनगंज में डीएम, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। जिले भर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया। समाहरणालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान तथा महादलित टोला में शान से तिरंगा लहराया गया। जिले भर में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की धूम रही। जिले भर में सभी महानुभावों के मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहर समेत सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त दिखी। सर्वप्रथम खगड़ा स्टेडियम में डीएम और एसपी ने गार्ड की सलामी ली। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत अपने संबोधन के माध्यम से समस्त जिलेवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, जिला के विकास की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। अपने संबोधन में उन्होंने कोरोना महामारी से सुरक्षा में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रयोग हेतु स्वास्थ्य टीम को बधाई दी। जिला में 29 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर विकसित करने के प्रस्ताव, सदर अस्पताल में कोविड आरटीपीसीआर जांच हेतु लैब अधिष्ठापन हो जाने के बारे में बताया। कहा कि राज्य में कोविड 19 टीकाकरण में जिला 5वां स्थान तथा कार्बेवैक्स टीकाकरण में प्रथम स्थान पर है जो स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को दर्शाता है। जिला में प्रायः बाढ़ की विभीषिका बनी रहती है, डीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों के तहत एनडीआरएफ के स्थाई ठहराव हेतु भवन निर्माण प्रस्ताव भेजे जाने, शिक्षा विभाग के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जारी रहने तथा 565 शिक्षक नियोजन पूर्ण हो जाने, बच्चो के छात्रवृति, पाठ्य पुस्तकें वितरित किए जाने के कार्य से अवगत कराया। इसी प्रकार अपने अभिभाषण में डीएम ने बताया कि जिला में डीआरसीएस के माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता की योजना जारी है। उन्होंने जिला निबंधन व परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के द्वारा 2022-23 के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने पर बधाई दीं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं अंतर्गत अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत 13 करोड़ ऋण वितरण प्रक्रियाधीन होने, व्यवसायिक तालीम हेतु 5 करोड़ की लागत से चकला में बने डाइट भवन में डीएलएड की पढ़ाई प्रारंभ होने के बारे में बताया।राज्य में सामाजिक सु5रक्षा के तहत यूडीआईडी कार्ड बनाने में जिला का चौथा स्थान, लोक शिकायत निवारण में तृतीय स्थान पर होने के कारण जिला को सम्मान प्राप्त होने के बारे में बताया। साथ ही, राज्य में आरटीपीएस के तहत सेवा प्रदान करने में किशनगंज जिला के द्वितीय स्थान पर होने की जानकारी दी गई। जिला में ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यों की प्रशंसा करते हुए डीएम ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 17 सरकारी तालाब के जीर्णोधार उपरांत बने अमृत सरोवर पर झंडोतोल्लन किए जाने,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) में जिला के प्रथम स्थान पर बरकरार रहने पर डीआरडीए की टीम को बधाई दिया।आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में 3 लाख झंडा तैयार कर समय से उपलब्ध करवाने पर जीविका टीम की सराहना की गई। अपने संबोधन में डीएम ने उद्योग, कृषि, भू-अर्जन कार्यों पर भी बताया। जिला में विधि-व्यवस्था और बेहतर पुलिसिंग के लिए जिला पुलिस के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया गया कि इस वर्ष दर्ज 70 प्रतिशत कांडो का निष्पादन किया गया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान, मद्य निषेध के तहत शराब जब्ती और विनाष्टीकरण के बारे में बताया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनू से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर बेहतर पुलिसिंग के क्षेत्र में 5 पुलिस कर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया। डीएम ने वर्षो से बंद पड़े 81 गृहरक्षको के नामांकन, अनुकंपा आधार पर 34 नए चौकीदार की नियुक्ति के बारे में बताया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन एवं उद्घोषणा प्रो० सजल प्रसाद, मारवाड़ी कॉलेज के द्वारा किया गया। बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति एवम बैंड व बिगुल प्रस्तुति सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं के द्वारा की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सड़क दुर्घटना में घायलों के त्वरित मदद कर उनकी जान बचाने वाले वाले दो व्यक्तियों को गुड समेरिटन से पुरस्कृत किया गया। जिले भर में कोविड-19 टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर उपलब्धि हासिल करने के उपलक्ष्य में टॉप परफॉर्मिंग निजी अस्पताल में एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड लायंस सेवा केंद्र हॉस्पिटल तथा सरकारी अस्पताल में सदर अस्पताल किशनगंज को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। दो एएनएम को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉ रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। नगर परिषद किशनगंज अंतर्गत साफ सफाई, राजस्व वसूली, रोशनी व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु 03 कर्मियों को सम्मानित किया गया।स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटून डीएपी (पुरुष) को प्रथम, महिला डीएपी को द्वितीय, बिहार पुलिस सशस्त्र बल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के अवसर पर डीएम, एसपी के साथ साथ किशनगंज के माननीय सांसद डॉ जावेद आजाद, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, नुदरत महजबी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्त्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ-साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं जिलेवासी मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।