ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत पटना एवं नालंदा जिला में आसन्न द्वितीय चरण के मतदान का सफल, सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपादन सुनिश्चित कराने हेतु पटना एवं नालंदा के डीएम, एसएसपी/एसपी की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद उन्होंने कोविड मानक एवं निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

पटना जिला अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्रों के 4830 मतदान केंद्रो तथा नालंदा जिला के 7विधानसभा क्षेत्रों का3168 मतदान केंद्रों पर 3 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होंगे। सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।

*सुरक्षित मतदान* हेतु सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में कोविड सामग्री उपलब्ध कराई गई है। कोविड सामग्री का मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों द्वारा समुचित उपयोग कराने का निर्देश पटना एवं नालंदा के जिलाधिकारी को दिया है। साथ ही मतदान केंद्रों का समुचित सैनिटाइजेशन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

*प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।* उन्होंने कहा है कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय एवं जिला पुलिस बल के जवान की तैनाती की गई है तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के रूप में सेक्टर मजिस्ट्रेट /सुपर सेक्टर मजिस्ट्रेट/ जोनल दंडाधिकारी /सुपर जोनल दंडाधिकारी /गश्ती सह संग्रहण दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सक्रिय एवं तत्पर होकर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।

*सहज एवं सुगम मतदान हेतु* मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर assured minimum facilities के तहत शौचालय, पेयजल ,शेड, उपस्कर आदि की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त संख्या में आदर्श मतदान केंद्र महिला मतदान केंद्र तथा पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र की स्थापना की गई है तथा मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा गया है।

वृद्धजनों एवं दिव्यांग जनों की सुविधा हेतु मतदान केंद्रों पर *सुगम वाहन एवं सुगम मित्र* की व्यवस्था की गई है। सुगम वाहन के माध्यम से वृद्धजन एवं दिव्यांगजन को उनके आवास से मतदान केंद्र तक लाने तथा बुथ से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

*इको फ्रेंडली वातावरण में मतदान* की प्रक्रिया को बढ़ावा देने हेतु पटना जिला में 13 पर्यावरण हितैषी मतदान केंद्र की स्थापना की गई है।

विधानसभा चुनाव की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु *कंट्रोल रूम की स्थापना* की गई है । जिला स्तर पर तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

*लाइव वेबकास्टिंग* के माध्यम से *मतदान केंद्र पर संचालित गतिविधि की सीधी निगरानी* की जाएगी। इसके लिए नेट कनेक्टिविटी एवं अन्य आवश्यक संसाधन को सुदृढ़ किया गया है।

हर व्यक्ति का वोट महत्वपूर्ण होता है, आइए हम सब वोट करें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

मैं भी वोट करने जाऊंगा , आप भी मतदान अवश्य करें तथा जवाबदेह नागरिक होने की भूमिका अदा करें।

प्रमंडलीय आयुक्त ने  लोकतंत्र की मजबूती हेतु संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग भयमुक्त होकर करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button