ब्रेकिंग न्यूज़

*रंगों का महान त्यौहार होली के शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने सभी डीएम, एसएसपी /एसपी सहित उच्चाधिकारियों को दिये निर्देश।*

होली में हुड़दंगियों पर  विशेष नजर रखने का सख्त निर्देश।*

*शांति – सद्भाव भंग करने वाले ,अफवाह फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश*

*नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग करने एवं विधि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते रहने का निर्देश।*

*होलिका दहन के स्थल की पहचान करने एवं होली के अवसर पर आगलगी से बचाव हेतु एहतियाती उपायों की जानकारी देने का निर्देश।*

खुशियों एवं रंगों का महान पर्व होली के अवसर पर आयुक्त ने प्रमंडल के सभी अधिकारियों कर्मियों एवं आम जनता को दी शुभकामनाएं।*

*कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड मानक का पालन करने, सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने तथा सामूहिक रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करने की अपील की।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-होली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडल के सभी डीएम ,एसएसपी/एसपी सहित उच्चाधिकारियों को निर्देश दिया है । उन्होंने सभी डीएम एसपी को संयुक्तादेश जारी कर महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर लगातार मॉनिटरिंग करने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी डीएम एवं एसपी को अपने अधीनस्थ अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भ्रमणशील रखने एवं विधि व्यवस्था संधारित रखने को कहा है। साथ ही प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने तथा सजग रहने को कहा है।

*होलिका दहन की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा अगलगी की घटनाओं के प्रति सजग एवं सक्रिय रहने का दिया निर्देश*

आज शाम में होलिका दहन है। इसलिए सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने निर्धारित ड्यूटी पर सजग सक्रिय एवं तत्पर रहने को कहा है। उन्होंने सभी डीएम एवं एसपी से होलिका दहन के स्थलों की पहचान करा कर चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।

होलिका दहन के अवसर पर अगलगी से बचने हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया है।
-होलिका दहन गांव /शहर से दूर सुरक्षित स्थान पर की जाए। हो सके तो नदी या तालाब के पास की जाए।
-होलिका दहन बिजली के तार, ट्रांसफार्मर के नीचे या नजदीक तथा खलिहान के पास न की जाए।
-होलिका दहन के पश्चात उसके आग को जलते हुए नहीं छोड़े बल्कि बुझने तक उस पर निगरानी रखी जाए।
-होलिका दहन के समय बूढ़े/ बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान रखी जाए।
-अगलगी की घटना होने पर अग्नि नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है।

*नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग करने का दिया निर्देश*

आयुक्त ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लगातार समन्वय बनाए रखने तथा उनकी उपस्थिति से लेकर विधि व्यवस्था के बारे में लगातार जानकारी प्राप्त करते रहने का निर्देश दिया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय/आकस्मिक घटना से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्व से रखने का निर्देश दिया है।

*होली में हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर*

*खुशियों एवं रंगों के महान पर्व का आयोजन शांति, सद्भाव, प्रेम भाईचारे के साथ करने की अपील की।*

*शांति -सद्भाव भंग करने वाले ,अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई।*
आयुक्त ने कहा कि होली का पर्व शांति सद्भावना प्रेम एवं भाईचारे का महान पर्व है। इसलिए खुशियों एवं रंगों के महान पर्व का आयोजन हंसी खुशी एवं प्रेम भाईचारे के साथ करें। उन्होंने शांति सद्भाव भंग करने वाले, अशांति पैदा करने वाले, सामाजिक तनाव पैदा करने वाले, अफवाह फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखने तथा विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

*अस्पतालों में डॉक्टर ,नर्स एंबुलेंस की पूर्व तैयारी रखने का निर्देश*
आपात स्थिति से निपटने हेतु अस्पतालों को खुले रखने तथा डॉक्टर नर्स की आवश्यक दवा के साथ प्रतिनियुक्ति कर तैयारी रखने का निर्देश दिया है । इसके लिए सिविल सर्जन को अपने अधीनस्थ अस्पतालों को सजग एवं सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है।

*कोविड मानक का पालन करने, भीड़ भाड़ नहीं लगाने तथा होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करने की अपील की*

कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयुक्त ने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने तथा सामूहिक रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करने की अपील की है।

बैठक में प्रमंडल के सभी जिलों पटना ,नालंदा ,भोजपुर, रोहतास, बक्सर एवं कैमूर के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सहित कई जिलास्तरीय अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबद्ध थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button