त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गर्दनीबाग अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पर आज कोवैक्सिन लिया। उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव हेतु अन्य लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील की। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने केंद्र पर संचालित टीकाकरण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया।
