Uncategorized

प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने डीएम नालंदा तथा नालंदा वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल के प्राचार्य, अधीक्षक एवं डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक।

आयुक्त ने कोविड संक्रमण को देखते हुए अस्पताल की व्यवस्था तथा संचालित कार्य का लिया जायजा।

अस्पताल में कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।

कोविड-19 संक्रमण के दौर में अस्पताल में ऑपरेशन की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था करने को कहा।

डीएम नालंदा को ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग एवं टीकाकरण का अभियान चलाने का दिया निर्देश।

प्रखंडवार ग्रामीण इलाकों में टीका एक्सप्रेस का परिचालन करने तथा कार्य योजना बनाकर ग्रामीणों को टीकाकृत करने का दिया निर्देश।

जिलांतर्गत अब तक 288814 व्यक्ति हुए टीकाकृत

—————————————-

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने नालंदा के पावापुरी में अवस्थित वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल मैं कोविड-19 मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधा एवं संचालित कार्य की समीक्षा जिलाधिकारी नालंदा तथा अस्पताल के प्राचार्य अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

पाजिटिव एवं गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की अस्पताल में व्यवस्था करने का दिया निर्देश

बैठक में आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के प्रसव की सफल, सुचारू एवं सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था करें ताकि संक्रमित गर्भवती महिलाओं का स्थानीय स्तर पर अस्पताल में आसानी से गुणवत्तापूर्ण सुविधा मिले तथा उन्हें किसी दूरस्थ एवं खर्चीले अन्य अस्पताल में जाना नहीं पड़े। इसके लिए नॉर्मल एवं सिजेरियन दोनों प्रकार की व्यवस्था अस्पताल में करने का निर्देश दिया। इस कार्य के सुचारू संचालन हेतु स्त्री एवं प्रसूति विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर एवं नर्स की तैनाती करने को कहा। साथ ही अस्पताल अधीक्षक को इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

अस्पताल में ऑपरेशन की सुदृढ़ एवं सुचारू व्यवस्था करने का दिया निर्देश

कोविड संक्रमण के इस दौर में अस्पताल में ऑपरेशन की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि गरीब मरीजों को दूर के किसी खर्चीले अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़े बल्कि गरीबों को जनहित में स्थानीय स्तर पर ही सहज रूप में विशेषज्ञ डॉक्टर के माध्यम से उच्च कोटि के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके लिए अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर , नर्स एवं स्वाथ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति करने एवं जनहित में शीघ्र सेवा मुहैया कराने.को कहा। उन्होंने अस्पताल में अन्य आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने तथा जनहित में आम लोगों को जानकारी देने को कहा।

डीएम नालंदा को समय-समय पर अस्पताल का विजिट करने तथा स्वास्थ्य सेवा में सुधार हेतु अपेक्षित कार्रवाई करने का दिया निर्देश।
उन्होंने जिलाधिकारी नालंदा को अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण करने तथा अस्पताल की व्यवस्था एवं मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया।

ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग एवं टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का दिया निर्देश

जिलांतर्गत अब तक 288814 व्यक्तियों तथा 24 मई को 4400 व्यक्ति हुए टीकाकृत।

आयुक्त ने शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी टेस्टिंग एवं टीकाकरण की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए प्रत्येक पीएचसी के स्तर पर टेस्टिंग एवं टीकाकरण हेतु अलग-अलग टीम का गठन करने तथा कार्य योजना बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति लाने को कहा। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 24 मई को 4400 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है तथा अब तक कुल 288814 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया है।

टीका एक्सप्रेस का परिचालन प्रत्येक प्रखंडों में करने तथा इसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण को गति देने का दिया निर्देश।

आयुक्त ने सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में उनके घर पर टीकाकरण करने हेतु प्रत्येक प्रखंड में टीका एक्सप्रेस चलाने का निर्देश दिया ताकि गांव के लोगों को उनके घर में ही टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके तथा कहीं अन्यत्र ना जाना पड़े।इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित करने लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी नालंदा तथा वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल के प्राचार्य अधीक्षक एवं आयुक्त कार्यालय में क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी उपनिदेशक खाद्य सहित कई अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button