प्रमुख खबरें

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज प्राचीन विरासत स्थल माँ बड़ी पटनदेवी मंदिर, शीतला माता मंदिर एवं श्री छोटी पटनदेवी मंदिर का भ्रमण किया गया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/उन्होंने माँ बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं शीतला माता मंदिर में निर्माणाधीन कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। डीएम डॉ. सिंह ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 को श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु इन दोनों स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्यों को सितंबर माह में पूरा करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्री छोटी पटनदेवी मंदिर में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु गेट का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 को यह बनाना है। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को सभी स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के साथ बैठक कर गेट के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निदेश पर प्राचीन विरासत स्थलों को अक्षुण्ण रखने के लिए विकास का कार्य किया जा रहा है। माँ बड़ी पटनदेवी मंदिर, शीतला माता मंदिर एवं श्री छोटी पटनदेवी मंदिर में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए अनेक कार्य किया जा रहा है। भविष्य में भी विकासात्मक कार्यों का किया जाना प्रस्तावित है। माँ बड़ी पटनदेवी मंदिर में मुख्य भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा स्थल भ्रमण के समय समीक्षा में पाया गया कि मुख्य भवन के निर्माण कार्य में अच्छी प्रगति है। इस भवन में बेदी का भी निर्माण किया जा रहा है। बड़ी पटनदेवी मंदिर में शिखर का कार्य, इनले कार्य एवं पॉलिशिंग का कार्य चल रहा है। सभी कार्य तेजी से हो रहा है। नवदुर्गा कलाकृतियों का कार्य दिनांक 23 अगस्त, 2024 से प्रारंभ होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि फेज-1 का सभी कार्य दिनांक 30 सितम्बर, 2024 तक पूरा करने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया गया है। फेज-1 का कार्य संपन्न होने के बाद इसे प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा। इस वर्ष 03 अक्टूबर को दुर्गा पूजा कलश- स्थापन है। इसके पूर्व नवनिर्मित मुख्य भवन में देवीजी की स्थापना की जाएगी। इस बार श्रद्धालुओं को यहाँ दुर्गापूजा के लिए अत्यंत उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि माँ बड़ी पटनदेवी मंदिर में दुर्गापूजा के बाद अक्टूबर में फेज-2 का काम शुरू होगा। इसमें मुख्य भवन के ठीक सामने यात्री मंडप एवं गेट का भी निर्माण होगा। 04 कमरों का भी निर्माण किया जाएगा। 02 मंजिलों का सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि कार्यपालक अभियंता को मंदिर के बगल में स्थित सामुदायिक भवन पर 01 अतिरिक्त फ्लोर का निर्माण इस नवरात्र से पहले करने का निदेश दिया गया है। सामुदायिक भवन के छत की ढलाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा ईंट-जोड़ाई का कार्य दिनांक 22 अगस्त, 2024 से प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्राचीन विरासत स्थल शीतला माता मंदिर के विकास हेतु सरकार द्वारा छः योजना की स्वीकृति दी गई हैः-

1. मंदिर के आगे घेराबंदी का कार्य
2. घेराबंदी के आगे नाला का निर्माण
3. श्रद्धालुओं की निकासी हेतु निकास द्वार का निर्माण
4. मंदिर के बायीं ओर फर्श में कोटा स्टोन का कार्य
5. मंदिर के दायीं ओर फर्श में कोटा स्टोन का कार्य
6. सामुदायिक भवन की मरम्मति एवं पीछे भाग की चहारदीवारी पर बार्ब्ड तार लगाने का कार्य।

जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर के आगे से घेराबंदी का कार्य, घेराबंदी के आगे नाला का निर्माण तथा सामुदायिक भवन की मरम्मति एवं पीछे भाग के चहारदीवारी पर बार्ब्ड तार लगाने का कार्य प्रगति पर है। कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 को 15 सितम्बर, 2024 तक इन सभी कार्यों को पूरा करने का निदेश दिया गया। कोटा स्टोन का कार्य भी एक-दो दिन में शुरू करने का निदेश दिया गया है। बाउण्ड्री वाल बनने के बाद निकास द्वार का निर्माण कार्य शुरू करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यपालक अभियंता को टाइमलाईन के अनुसार सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को निर्माण कार्यों में प्रगति का नियमित पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास के स्थलों को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को हर तरह की सुविधा मिलेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि बड़ी पटनदेवी मंदिर, शीतला माता मंदिर एवं श्री छोटी पटनदेवी मंदिर प्राचीन विरासत स्थल है। इस सब प्रसिद्ध स्थलों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button