ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि यांत्रिकरण वितरण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ..

कृषि क्षेत्र में चयनित किसानों को पांच पंपसेट, तीन रीपर, एक रोटावेयर, तीन राइस मिल, एक मिनी राइस मिल कृषि यंत्र का  किया गया वितरण।

पांच किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया।साथ ही जिला मत्स्य विभाग द्वारा चयनित 13 लाभुकों को मोपेड सह आइसबॉक्स दिया गया।चार लाभुक को थ्री-वहीलर और चार लाभुक को फोर व्हीलर वाहन दिए गए।

सामान्य श्रेणी में दो गाय के यूनिट के लिए एक और चार गाय के यूनिट के लिए एक और अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी में दो और चार गाय के यूनिट के लिए एक-एक किसान को ऋण स्वीकृति पत्र मिले।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के लोगों के लिए कृषि, मत्स्य पालन और डेयरी जीविका का साधन है।इन तीनों क्षेत्र में लगभग 70 फीसद लोग लगे हैं।सरकार का प्रयास है कि कृषि, मत्स्य और डेयरी पालन व्यवसायिक रूप ले।इसके लिए अनेक योजनाएं चलाए जा रहे हैं।विभाग के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि आपस में समन्वय स्थापित कर किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कही।दिनांक-17.02.2021 को जिलाधिकारी ने हवाई अड्डा स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि यांत्रिकरण वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।मौके पर उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि यंत्र और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने से प्रति हेक्टेयर फसल उत्पादन में बढोतरी होती है।कृषि, मत्स्य और डेयरी विभाग के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।यहां के किसान परिश्रमी हैं।उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाते हुए समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करते रहें।प्रशिक्षण लेने के बाद किसान स्वयं अपने कार्य में निपुण हो जाते हैं।यहां डेयरी पालन और मत्स्य पालन की अपार संभावनाएं हैं।कृषि क्षेत्र में चयनित किसानों को पांच पंपसेट, तीन रीपर, एक रोटावेयर, तीन राइस मिल, एक मिनी राइस मिल कृषि यंत्र का वितरण किया गया।साथ ही पांच किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया।जिला मत्स्य विभाग द्वारा चयनित 13 लाभुकों को मोपेड सह आइसबॉक्स दिया गया।चार लाभुक को थ्री-वहीलर और चार लाभुक को फोर व्हीलर वाहन दिए गए।समग्र गव्य विकास विभाग द्वारा 2020-21 सत्र के लिए चयनित लाभुक को डेयरी यूनिट के लिए ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए।

इसके अंतर्गत सामान्य श्रेणी में दो गाय के यूनिट के लिए एक और चार गाय के यूनिट के लिए एक और अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी में दो और चार गाय के यूनिट के लिए एक-एक किसान को ऋण स्वीकृति पत्र मिले।साथ ही अनुसूचित जाति श्रेणी में दो गाय के यूनिट के लिए 10 और चार गाय के यूनिट के लिए तीन किसान को ऋण स्वीकृति पत्र मिला।इसके अलावा अनुसूचित जनजाति श्रेणी में दो गाय के यूनिट के लिए दो किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए।प्रखंड में बेहतर कार्य करने वाले प्रखंड कृषि पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार, धर्मवीर प्रसाद, किसान सलाहकार जितेन्द्र कुमार गणेश और मु. इफ्तेखार को प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस दौरान मुख्य रूप से जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी, जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा, केवीके के वरीय कृषि विज्ञानी ई. मनोज कुमार राय, डीएफओ सुभाष चंद्र यादव, डेयरी फिल्ड ऑफिसर शिव नारायण सिंह, मनोज कुमार, रुद्रकांत, पंकज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button