नगर निगम के समस्याओं को लेकर निगम के हरेक वार्डो के भ्रमण के दौरान संकलित समस्याओं को लेकर आज फिर मेयर प्रत्याशी व पूर्व प्रबंधक नई दिल्ली नगरपरिषद धनंजय त्रिपाठी जी ने नगर आयुक्त को अपने 7 मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
श्री त्रिपाठी ने 5 वर्षो के निगम के कार्यशैली पे आवाज उठाते हुए कहा कि नगर निगम मेदिनीनगर को गठन हुए पांच वर्ष हो गए परन्तु मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं।
अपने 7 मांगों में श्री त्रिपाठी ने बताया कि निगम के 35 वार्ड में पानी की घोर समस्या हैं जिसका निदान आवश्यक हैं वर्तमान में 15 टैंकर पानी प्रति वार्ड उपलब्ध कराया जाए।
अपनी दूसरी मांग में कहा कि सभी वार्ड में गली से लेकर रोड तक कूड़ा फैला हुआ है, जल्द से जल्द प्रतिदिन कूड़ा उठाने का प्रबंध किया जाए व सफाई कर्मी उपलब्ध कराई जाए।
तीसरी मांग में निगम के नए क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार को दरकिनार करते हुए पानी,लाइट व रोड का उचित बेवस्था किया जाए।